बिहार में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. आम लोग तो छोड़ अब बदमाश पुलिसवालों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. कल देर रात बिहार के ऱगड़िया में पुलिसवालों की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाशों की गोली लगने से एक दारोगा शहीद हो गए. और कई पुलिसवाले घायल भी हो गए. हालांकि मरने से पहले दारोगा आशीष कुमार सिंह ने 2 बदमाशों को मौत के घाट उतार दिया था.